LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

खाताधारकों को अटल पेंशन योजना और जीवनज्योति बीमा से किया जा रहा है आच्छादितः वसीम

शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को दी गई जानकारी

गिरिडीहः
जमुआ प्रखंड के नावाडीह व दुम्मा पंचायत सचिवालय में जन सुरक्षा अभियान के तहत बीओआई सीएसपी केंद्र के तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया। बैंक ऑफ इंडिया जमुआ शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी ने खाताधारकों को जन सुरक्षा अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि निर्धारित मापदंड के तहत अटल पेंशन योजनाए प्रधानमंत्री सुरक्षा, जीवनज्योति बीमा योजना से सभी खाताधारकों को प्राथमिकता देकर आच्छादित करना है। जिसमे बीसी की भूमिका अहम है। केवाईसी नही होने के कारण खाता के संचालन में समस्या का समाधान के लिए दो वर्ष से पूर्व खोले गए। सभी तरह के खाता का केवाईसी आवश्यक है। खाताधारक बैंक में आकर खाता का केवायसी करा लें। नए दिशा निर्देशानुसार केसीसी ऋण लेकर खाता का संचालन में शिथिलता बरतने के कारण एनपीए हो गए खाताधारकों का केसीसी कर्ज माफ़ी नही होगा। शिविर संचालन पोबी बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने किया।
शिविर में खाताधारकों का पेंशनए बीमा से नावाडीह बीसी मनोज कुमार महतो द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को जागरूक व प्रोत्साहित किया गया। ब्रह्मदेव विश्वकर्मा, बहादुर पंडित, बीरेंद्र यादव बिंदु सहित अन्य बीसी द्वारा भी शिविर का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर शिवानंद कुमार शर्मा बबलू, वकील विश्वकर्मा, सुधीर कुमार, दीपक कुमार, भोला कुमार, सचिन कुमार वर्मा, ममता देवी, सुधा दास, अकलू रविदास, सचिन कुमार, सकलदेव वर्मा, गीता देवी समेत कई खाताधारक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons