LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

प्राथमिक विद्यालय आमतरो भवन जर्जर होने से छात्रों को हो रही है परेशानी

  • विद्यालय के बाहर खुले में पढ़ाई करने को मजबूर है छात्र
  • प्रखंड से लेकर जिले के पदाधिकारियों को कराया गया है अवगत

गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित आमतरो प्राथमिक विद्यालय भवन पूरी तरह जर्जर हो जाने से छात्र छात्राओं को कड़ी धूप में विद्या ग्रहण करना पड़ रहा है। बता दें कि विद्यालय भवन जर्जर होने की बात कोई नई नहीं है और ऐसा भी नहीं है कि इसकी शिकायत प्रखंड से लेकर जिले तक की गई। बीच में भवन निर्माण के लिए राशि भी आई किंतु नए भवन निर्माण के लिए जमीन नहीं मिलने से विद्यालय भवन नहीं बन सका।

बताते चलें कि वर्तमान स्थिति यह है कि विद्यालय भवन का छत पूरी तरह जर्जर हो गया है और बड़े बड़े छत के हिस्से गिरते जा रहे हैं। जिसके डर से छात्रों को विद्यालय परिसर के बाहर जमीन पर बैठा का कड़ी धूप में पढ़ाया जा रहा है।

विशेष जानकारी देते हुए विद्यालय के सहायक शिक्षक नवीन कुमार ने बताया कि विद्यालय में 110 विद्यार्थी हैं जिनमें से 90 से अधिक छात्र छात्राएं प्रतिदिन उपस्थित रहते है। विद्यालय 50 वर्षों से भी पुराना है और पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इसकी स्थिति को प्रखंड कार्यालय से लेकर उपायुक्त तक को आवेदन देकर अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने वरीय पदाधिकारियों से मांग किया है कि विद्यालय भवन का जल्द से जल्द निर्माण हो ताकि छात्रों को पठन पाठन में कोई परेशानी न हो।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons