LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

अकिदत के साथ अदा की गई माह-ए-रमजान के अलविदा जुम्मे की नमाज

  • मस्जिदों में उमड़ी रोजेदारों की भीड़, मस्जिदों के साथ साथ मस्जिद के बाहर सड़क पर पढा नमाज

गिरिडीह। माह-ए-रमजान के अलविदा जुम्मे की नमाज शुक्रवार को गिरिडीह में बड़े ही अकिदत के साथ अदा की गई। शुष्क मौसम होने के कारण रोजदारों को अंतिम अलविदा जुम्मे की नमाज के दौरान कोई परेशानी नही हुई। इस दौरान शहर के स्टेशन रोड सिथत लाईन मस्जिद, भंडारीडीह स्थित जामा मस्जिद, मोहनपुर, मस्जिद, पचंबा, विशनपुर, बड़ा चौक, बरवाडीह सहित आस पास के मुफ्फसिल क्षेत्र में स्थित मंस्जिदों में अलविदा जुम्मे की नमाज अदा करने के लिए नमाजियों की भीड़ उमड़ी हुई थी। मस्जिदों में अत्यधिक भीड़ होने के कारण नमाजियों ने मस्जिद के बाहर भी नमाज अदा की। खासकर लाईन मस्जिद और जामा मस्जिद के अत्यधिक भीड़ होने के कारण सड़क पर नमाज अदा करने की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान युवाओं के साथ साथ वृद्ध व बच्चे भी नमाज अदा करने के लिए मंस्जिदों में पहुंचे हुए थे।

इधर अंतिम जुम्मे की नमाज को लेकर गिरिडीह पुलिस भी अलर्ट थी। शहर में डीएसपी संजय राणा के साथ एसडीपीओ अनिल सिंह और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी पुलिस जवानों के साथ पेट्रोलिंग करते दिखे। वहीं ग्रामीण इलाको में भी पुलिस अधिकारी और जवान पेट्रोलिंग करते नजर आए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons