रोटरी कपल का 11वां पदस्थापना सपन्न, सिद्दार्थ गौरिसरिया अध्यक्ष व सिद्दार्थ जैन बने सचिव
गिरिडीह। गिरिडीह रोटरी कपल का 11वां पदस्थापना समारोह शनिवार की देर शाम को संपन्न हुआ। जिसमें रोटरी कपल के नए सत्र 2025 के लिए सिद्दार्थ गौरिसरिया जहां अध्यक्ष व सिद्दार्थ जैन सचिव मनोनीत किए गए। जिलापाल की मौजूदगी में पुराने सत्र के पदाधिकारियों ने नए सत्र के पदाधिकारियों को बेच पहनाकर नए सत्र के लिए प्रभार सौंपा।
इस दौरान नए सत्र के पदाधिकारियों ने समारोह को संबोधित करते हुए आने वाले सत्र के कार्य योजना की जानाकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले पौधारोपण को बढ़ावा देने का लक्ष्य है। कहा पिछड़े इलाके में बच्चों की पढ़ाई को लेकर खास फोकस करना है। क्योंकि पिछड़े इलाके में पढ़ाई को लेकर अब भी बच्चे और युवा जागरूक नहीं है। उन्हें शैक्षणिक रूप से मजबूत करना जरूरी है।
समारोह में रोटरी कपल के सदस्य तरणजीत सिंह सलूजा, सतविंदर सिंह सलूजा, अभिषेक बगेड़िया, स्वाति बगेड़िया, डॉक्टर शीतल गौरिसरिया, वैभव शाहाबादी, नम्रता शाहाबादी, लायन क्लब के संजय भुदौलिया, विजय सिंह, पियुस मुस्सदी, संजय जैन समेत रोटरी कपल के कई सदस्यों के अलावे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। शामिल हुए थे।