LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

विद्या भारती योजना के तहत सरस्वती संस्कार केंद्र का हुआ उद्घाटन

  • धरियाडीह, शीतलपुर और मोहलीचुँआ में शुरू हुआ केन्द्र, दो घंटे दी जायेगा प्रशिक्षण
  • देश तभी समृद्ध बनेगा जब झुग्गी झोपड़ी और उपेक्षित स्थान के बच्चे शिक्षित होंगे: प्रधानाचार्य

गिरिडीह। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की ओर से मंगलवार को विद्या भारती योजना के तहत धरियाडीह, शीतलपुर और मोहलीचुँआ सेवा बस्ती में सरस्वती संस्कार केंद्र का उद्घाटन किया गया।

मौके पर प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने बताया कि कहा कि जो बच्चे गरीबी के कारण विद्यालय जाने में असमर्थ हैं, वैसे बच्चे को अभिभावक यहां आसानी से भेजकर संस्कार युक्त शिक्षा दिला सकते हैं। केंद्र में प्रतिदिन 2 घंटे की शिक्षण की व्यवस्था है। कहा कि हमारा देश तभी समृद्ध बनेगा जब समाज में झुग्गी झोपड़ी और उपेक्षित स्थान के बच्चे शिक्षित होंगे।

शिक्षक राजेंद्र लाल बरनवाल ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा के साथ-साथ संस्कार जरूरी है। शिक्षा के बिना मानव जीवन अधूरा है शिक्षा के जरिए ही बच्चों में संस्कार का विकास होता है। उनके अंदर सामाजिक चेतना आती है।

उद्घाटन में सरस्वती संस्कार केंद्र प्रमुख नारायण दास, शिक्षक पूनम कुमारी, उमेश दास, अनिल दास एवं बच्चे उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons