LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बीएनएस व सीसीएल डीएवी के छात्रों ने नीट में किया दमदार प्रदर्शन

  • स्कूल के प्रिंसिपल सहित अन्य शिक्षकों ने दी बधाई

गिरिडीह। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का मेडिकल एंट्रेंस राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नीट का परिणाम मंगलवार की देर शाम को जारी हुआ। जिसमें गिरिडीह बीएनएस डीएवी के दो छात्रों का बेहतर प्रदर्शन रहा। नीट के एक्जाम में बीएनएस डीएवी के छात्र शौर्य प्रताप ने जहां 679वां और ऑल इंडिया स्तर पर 9570वां रैंक हासिल किया है। वहीं रिया वर्मा ने 525वां स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रौशन किया है।

मंगलवार की देर शाम जारी परिणाम के दूसरे दिन बुधवार को बीएनएस डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल पी हाजरा ने दोनों छात्रों को मोमेंटो देकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। इस दौरान दोनों छात्रों का स्वागत भी स्कूल के शिक्षकों ने पूरी गर्मजोशी के साथ किया। मौके पर प्रिंसिपल पी हाजरा ने कहा कि नीट की तैयारी काफी कठिन होती है। सीधे तौर पर इसमें शामिल होने वाले छात्रों को मेडिकल के पढ़ाई में प्रवेश करने का मौका मिलता है।

इधर गिरिडीह के सीसीएल डीएवी स्कूल में ही नो छात्रों ने नीट की तैयारी को लेकर दमदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के प्रिंसिपल ओपी गोयल ने नीट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई दी है। नीट में यश प्रसाद ने 642, आस्था कुमारी ने 650, स्वेता नारायण देव ने 629, नज्जत आफरीन 608, मोहम्मद आरिज 601 अंक लाने में सफल रहे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons