घरेलू गैस की कीमत आसमान पर, बजट से नहीं मिली राहत: कृष्ण मुरारी शर्मा
- आम आदमी पार्टी ने आम बजट पर दी कड़ी प्रतिक्रिया
- कहा इस बजट में आम आदमी केे लिए कुछ भी नहीं
गिरिडीह। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पेश किए गए आम बजट पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि एक तरफ जहाँ इस बजट को केन्द्र सरकार द्वारा अमृत काल और अगले 25 वर्षों का ब्लूप्रिंट कहा जा रहा है वहीं इस बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से लोग अभी तक उबर भी नहीं पाये हैं और सरकार ने टैक्स स्लैब में बजट में कोई छूट नहीं दी।
श्री शर्मा ने कहा कि किसानों को अभी ड्रोन से ज्यादा उनके खेतों में पानी और खेती के लिए पूँजी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसान आन्दोलन में किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की माँग रखी थी, लेकिन बजट से किसानों को निराशा हाथ लगी। कहा कि मध्यम वर्ग तो हमेशा छला गया है इस बजट में भी मध्यम वर्ग को कुछ नहीं मिला।
श्री शर्मा ने कहा कि घरेलू गैस की कीमत आसमान पर है, इसको कम करने की उम्मीद लोग लगा रहे थे लेकिन आम बजट ने गरीब और मध्यम वर्ग को निराश किया। सरकार ने बता दिया कि आम आदमी को महँगाई की मार अभी और झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को आम आदमी के बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए बजट में व्यवस्था करना चाहिए लेकिन सरकार डिजिटल का ढोल पीट रही है।