बहु के साथ सेवानिवृत कर्मी ससुर ने किया दुष्कर्म, इंसाफ पाने के लिए पीड़िता पहुंची गिरिडीह के पचंबा थाना
गिरिडीहः
सेवानिवृत कर्मी पर उसकी बहु ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर गिरिडीह के पचंबा थाना में केस दर्ज कराई है। मामला गंभीर रहने के बाद भी पचंबा थाना पुलिस ने पहले तो कोई ठोस पहल नहीं किया। तब तक आरोपी ससुर सुखदेव पासवान को पुलिस पकड़ कर थाना ले गई थी। लेकिन मामले को रफा-दफा करने का भी पचंबा थाना में प्रयास किया गया। क्योंकि थाना प्रभारी नीतिश कुमार अवकाश पर थे, तो थाना का प्रभार किसी और अधिकारी को दिया गया था। इस बीच पीड़िता जब ं न्याय पाने की गुहार लगाकर थाना में बैैठ गई। तो प्रभारी थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लिया। और पीड़िता के आवेदन पर कार्रवाई की प्रकिया शुरु की। वैसे इस दौरान प्रभारी अधिकारी से भी संपर्क कर पूरे मामला जानने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस पदाधिकारी का नंबर नाॅट रिचेबल था। इस बीच पीड़िता की हठधर्मिता के बाद पुलिस को झुकना पड़ा। और पीड़िता के दिए आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ भी कार्रवाई शुरु किया गया। इधर थाना को दिए आवेदन में पीड़िता ने जानकारी दिया कि उसके ससुर एक सेवानिवृत कर्मी है और पति के अक्सर घर पर नहीं रहने का फायदा उठाने का प्रयास करते रहे है। पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि उसका पति एक मजदूर है। और काम के लिए हर रोज बाहर जाते है। कुछ दिनों पहले भी उसके ससुर ने उसके साथ पैसे का प्रलोभन देकर गलत करने का प्रयास किया। लेकिन नाकाम रहे। इसके बाद सोमवार की देर शाम पीड़िता जब घर पर अपने एक बच्चे के साथ थी। तो इसका फायदा उठाकर आरोपी ससुर सुखदेव पासवान उसके घर घुस गया। और पैसे का प्रलोभन देकर अवैध संबध बनाने को कहा। जब पीड़िता ने इंकार किया, तो आरोपी ससुर जबरन घुस कर उसके साथ दुष्कर्म किया।