पुलिस हुई नाकाम तो गिरिडीह के गांवा के लापता युवक को तलाशने में जुटी खोजी कुत्ता
गिरिडीह
गिरिडीह के गांवा के लापता युवक सोनू रविदास का सुराग का पता लगाने में नाकाम रही पुलिस ने खोजी कुत्ते का सहारा लिया। बुधवार को हजारीबाग से खोजी कुत्ता के साथ उसके प्रशिक्षक भी गांवा पहुंचे। और इलाके को खंगाला। इस दौरान खोजी कुत्ते के साथ गांवा के सेरुवां नदी में भी सर्च आॅपरेशन चलाया गया। जहां से लापता युवक की बाईक बरामद हुई थी। खोजी कुत्ते के साथ गांवा थाना प्रभारी सूरज कुमार समेत पुलिस जवान भी मौजूद थे। नदी में खोजी कुत्ते को छोड़ा गया, तो नदी तलाशते हुए खोजी कुत्ता मुसहरी टोला पहुंचा। मुसहरी टोला में खोजी कुत्ते ने कई स्थानों को सूंघा। तो मुसहरी से डाॅग स्काॅट गांवा के डाबर स्टेडियम पहुंच गया। लेकिन इन इलाकों में भी कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद खोजी कुत्ता डाबर स्टेडियम के इलाके में घूमते हुए गांवा बाजार पहुंचा। जहां ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गई। खोजी कुत्ते के साथ उसके प्रशिक्षक और गांवा थाना पुलिस करीब सात किलोमीटर का इलाका तलाशी। फिलहाल कोई सफलता नहीं मिलने की बात कही जा रही है। इधर एसडीपीओ मुकेा महतो के नेत्तृव में गांवा थाना पुलिस लगातार सर्च आॅपरेशन चलाकर लापता युवक को तलाशने में जुटी हुई है।