LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

झुमरी तिलैया जैन मंदिर में चातुर्मास को लेकर हुए विधान, जिप अध्यक्ष पहुंची विधानों में

कोडरमाः
झुमरीतिलैया दिगंबर जैन मंदिर परिसर में जैन समाज के तत्वाधान में साध्वियों के चल रहे चातुर्मास को लेकर मंगलवार को पिच्छी परिवर्तन और पंच परमिष्टी विधान का आयोजन हुआ। इस दौरान जैन समाज ने श्री 105 माता सरसंघ को नई मोर पिच्छी अर्पित किया। जबकि माता सरसंघ के पुरानी पिच्छी को झुमरीतिलैया के जयकुमार गंगवाल, प्रदीप छाबड़ा, और निर्मल छाबड़ा ने हासिल किया। मौके पर विधानों को लेकर जैन समाज की और से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया। इस बीच विधान में माता सरसंघ का आशीर्वाद लेने कोडरमा की जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता भी पहुंची। और माता का आशीर्वाद ली। तो जैन समाज के पदाधिकारियों ने जिप अध्यक्ष का सम्मान प्रतीक चिन्हा भेंट कर किया। विधान में मौजूद जैन समाज के भक्तों और जिप अध्यक्ष के बीच माता सरसंघ ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में आंतक और हिंसा काफी बढ़ गई है। लेकिन ये भी तय है आने वाले दिनों में भगवान महावीर के संदेश जीओ और जीने दो का नारा हर जनमानस को एक नया राह दिखाएगा।

तो विधान कार्यक्रम देख खुशी जाहिर करते हुए जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि सिर्फ जैन समाज ही नहीं। बल्कि पूरे समाज को जैन समाज सरल और सादगी भरे जीवन व्यतीत करने का संदेश मिलता रहा है। इसी समाज के साधु-संतो ने त्याग-तप और संयमित जीवन की प्रेरणा एक -एक व्यक्ति को दिया। इधर विधान कार्यक्रम में चातुमार्स समिति के नरेन्द्र झांझरी, ममता सेट्ठी, प्रदीप पांड्या, कमल सेट्ठी, राजकुमार अजमेरा, सुनील छाबड़ा, विजय सेट्ठी समेत कई श्रद्धालु मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons