गिरिडीह एनएसयूआई के अध्यक्ष सरफराज ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
गिरिडीहः
महिला काॅलेज में इंटर के आर्टस में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर एनएसयूआई गिरिडीह के अध्यक्ष मो. सरफराज अंसारी बुधवार को प्राचार्य डा. अनुज कुमार से मुलाकात किया। और मांगो का ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा। प्राचार्य को सौंपे गए ज्ञापन में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सरफराज ने कहा कि महिला काॅलेज में इंटर के आर्टस संकाय में सीट नहीं रहने के कारण छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है। प्राचार्य को सौंपे गए ज्ञापन में एनएसयूआई के अध्यक्ष सफराज ने कई और मांगो को रखा है। जिसमें झारखंड एकेडेमिक परिषद् की सदस्य सह विधायक के समक्ष आवेदन देकर गिरिडीह काॅलेज में स्न्नातक की कक्षा में आर्टस में सीट बढ़ाने की मांग कर चुके है। लेकिन आर्टस की सीट महिला काॅलेज में बढ़ना बेहद जरुरी है। क्योंकि छात्राओं को आगे की पढ़ाई बाधित होने का डर है। इधर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपने के दौरान एनएसयूआई के सचिव मोहम्मद भी मौजूद थे।