LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

जमीन विवाद में गोली चलने के बाद गोलबंद होने लगे आदिवासी समाज के लोग

प्रशासन से की गोली चलाने वालें के खिलाफ कार्रवाई की मांग
बेंगाबाद के सोनवाडीह में जमीन पर कब्जा करने के दौरान जमीन माफियाओं व आदिवासी समाज के लोगों के बीच हुई थी झड़प

गिरिडीह। बुधवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फिटकोरिया पंचायत के सोनवाडीह गांव के समीप जमीन विवाद में आदिवासी समाज व भू माफिया के बीच झड़प के बाद आदिवासी समाज के लोग मामले को लेकर गोलबंद होने लगे हैं। गुरुवार को आदिवासी समाज के दर्जनों लोगों ने झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह बिस सुत्री अध्यक्ष नुनुराम किस्कु उर्फ टाइगर के नेतृत्व में बेंगाबाद थाना पहुंचे और प्रशासन से गोली चलाने वाले भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान राजीव रंजन किस्कू, बाबुजन मुर्मू, सोनाराम सोरेन, प्रदीप मुर्मू, विन्दुलाल मराण्डी, प्रदीप मुर्मू, मनोज हेम्ब्रोम, मंजु मराण्डी, अनिल हांसदा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

गौरतलब है कि विवादित जमीन पर अपनी अपनी दावेदारी को लेकर बुधवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के फिटकोरिया पंचायत के सोनवाडीह गांव के समीप दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे। इस दौरान एक पक्ष के आदिवासी समाज के लोग थे। वहीं दूसरे पक्ष से भू माफिया जमीन पर अपनी अपनी दावेदारी बता रहे थे। बताया जाता है कि बुधवार को जमीन के कारोबार से जुड़े लोगों के द्वारा जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से बाउंड्रीवाल का काम लगाया गया था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद दूसरे पक्ष के आदिवासी समाज के लोग पहुंचे जमीन को अपना बताते हुए विरोध करने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प् भी हुई और तीन धनुष के साथ साथ जमीन कारोबारियों के द्वारा चार राउंड गोली चलाने की भी बात सामने आ रही है। हालांकि गोली चलाने की बात की पुष्टि पुलिस प्रशासन द्वारा नही की जा रही है। लेकिन आदिवासी समाज के लोगों के द्वारा कहा जा रहा है कि चार पाँच गोली हवा में फायरिंग की है। साथ ही उनका कहना है कि भले ही जान चली जाये लेकिन जमीन नहीं जाने देंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons