LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गायब भाईयों की हत्या के विरोध में जूटे बरनवाल समाज के लोग

  • शोक सभा का आयोजन कर जिला प्रशासन पर बनाया दबाव
  • कहा समय पर कार्रवाई नही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करें सरकार
  • मृतक के परिजनों को दे मुआवजा और नौकरी

गिरिडीह। जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र के मनवा पहाड़ी के जंगल में हुए करीब एक माह से गायब दो भाई अंशु व चंदन बरनवाल हत्या मामले को लेकर तिसरी बरनवाल धर्मशाला में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड व बिहार सीमा के जिला व कई प्रखंड से बरनवाल समाज के अध्यक्ष व सैंकड़ों समाज के प्रबुध लोग शामिल हुए।


बरनवाल समाज बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकर बरनवाल, गिरिडीह जिला अध्यक्ष लखन बरनवाल ने कहा कि गिरिडीह और जमुई जिला प्रशासन व झारखण्ड सरकार से मांग किया है सबसे पहले उन पदाधिकारियों पर कार्यवाही करें जिन्होने इस मामले को सज्ञांन में नही लिया। जिससे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। बैठक में उपस्थित समाज के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन व सरकार से मांग किया कि जल्द से जल्द मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेजे और साथ ही पीड़ित परिवार के लोगांे को पचास लाख रूपये व एक नौकरी देने का काम करें।


कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नही हुई तो समाज के लोग सड़क से सदन तक पीड़ित परिवार के लिए संघर्ष करेंगे। मौके पर आदित्य बरनवाल, गिरिडीह जिला इसरी बाजार से निशांत बरनवाल, गाँवा से दुर्गा प्रसाद, संदीप बरनवाल, मंडरो से बिकाश बरनवाल, तिसरी प्रखंड से मोहन बरनवाल, लक्ष्मण मोदी, त्रिभुवन बरनवाल, मुरारी बरनवाल, रिन्कु बरनवाल, उमेश बरनवाल समेत सैंकड़ों बरनवाल समाज के लोग शमिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons