बीपीएससी में सफलता हासिल कर किया गांव का नाम रौशन
गिरिडीह। मन में कुछ कर गुजरने का हौसला हो और मेहनत लगातार जारी हो तो मंजिल जरूर मिलती है। इसे सच कर दिखाया है गावां प्रखण्ड के मंझने पंचायत अंतर्गत डंडकोल निवासी चंदेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र संतोष कुमार ने। संतोष ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा में 311 रैंक हासिल कर गांव ही नहीं बल्कि जिले का नाम रौशन किया है। संतोष कुमार की शुरुआती पढ़ाई मालडा से हुई थी जिसके बाद उन्होने इंटर की पढ़ाई सुभाष पब्लिक स्कूल और स्नातक रामलखन सिंह यादव कॉलेज, कोडरमा से की। संतोष कुमार का पूर्व में कैबिनेट सचिवालय में डीएफओ के पद पर चयन हो चुका है। उन्होने यहां तक की यात्रा अपनी मेहनत और लगन से पूरी की है। वे जेपीएससी के पहले ही प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंच गए थे। वहीं बीपीएससी में भी अपने प्रथम प्रयास में सफलता हासिल की है। बीपीएससी की परीक्षा में 311 रैंक करने के बाद इनका चयन राजस्व अधिकारी के पद पर हुआ है। गांव के युवाओं के लिए इन्होने एक पे्ररणा प्रस्तुत की है। गौरतलब है कि शैक्षिक दृष्टिकोण से डंडकोल काफी पिछड़ा इलाका है और ऐसे गांव से एक अधिकारी बनना लक्ष्य के प्रति समर्पण दिखाता है।