LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

माहुरी भवन में लगा वैक्सीनेशन कैंप, 45 प्लस के लोगों को दिया गया टीका

कोडरमा। जिला प्रशासन स्वास्थ विभाग के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए चलंत मोबाइल वैक्सीन सुरक्षा वाहन के द्वारा वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को स्थानीय माहुरी धर्मशाला में 45 प्लस उम्र से ऊपर वालों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोडरमा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोविड वैक्सीन के बारे में सभी लोगों को जागरूक किया एवं लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा कि प्रशासन के इस कार्य से वैक्सीन लगाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होगी लोग सुरक्षित होंगे। कोरोना बीमारी से बचने के लिए वैक्सीन सुरक्षा कवच है। एसोसिएशन के द्वारा वैक्सीन लगाने वाले सभी लोगों के लिए हैंड सैनिटाइजर, मास्क, पानी और जूस की व्यवस्था की गई थी। इस नेक कार्य के लिए उपायुक्त, जिला प्रशासन, मेडिकल टीम, कोडरमा पैट्रोलियम एसोसिएशन के सचिव दीपक छाबड़ा के प्रति एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आभार जताया है।

इनकी रही उपस्थिति

मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि संजय शर्मा, सचिव किशोर वर्णवाल, माहुरी समाज के अध्यक्ष मुन्ना भदानी, स्थानीय निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन, वार्ड पार्षद नीरज कर्ण, रीता लोहानी, विजय कुमार, देवनारायण मोदी, दयानंद प्रसाद, संजय तर्वे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons