स्वीकृत मनरेगा योजना डिलीट किए जाने के विरोध में मनरेगा मजदूरों ने किया प्रदर्शन
- अनिश्चिकालिन धरना देने की दी चेतावनी
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के स्वीकृत मनरेगा योजना डिलीट किए जाने के विरोध में मंगलवार को तिसरी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के मनरेगा मजदूर तिसरी गांधी मैदान से प्रखंड कार्यालय तक बीडीओ के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया। जिसमे शामिल मजदूर ने बीडीओ हाय हाय, बीडीओ की मनमानी नही चलेगी, मजदूर एकता जिंदाबाद, बीडीओ मुर्दाबाद, कमीशन खोरी बंद करो, जाति आवासीय प्रमाणपत्र में कमीशन लेना बंद करो, दाखिल खारिज, चेक स्लिप, 15वीं वित्त में कमीशन लेना बंद करो, मनरेगा योजना, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन में कमीशन लेना बंद करो सरीखे नारे लगा रहे थे।
मौके पर प्रदर्शन कर रहे मनरेगा मजदूर उपेंद्र साव, कपील यादव, सुरेश कुमार, उमेश यादव, प्रवीन यादव, अनिल शर्मा, चंदन कुमार, अजय यादव, कर्मवीर यादव, राजू कुमार, अजय यादव, दिनेश सोरेन, तालो सोरेन सहित अन्य लोगों ने कहा कि बुधवार को बीडीओ के खिलाफ प्रखंड कार्यालय परिसर तिसरी में अनिश्चित कालीन धरना आयोजित किया जायेगा। इधर मामले को लेकर बीडिओ मनीष कुमार से जब संर्पक किया गया तो सीएम का कार्यक्रम होने के कारण संर्पक नही हो पाया।