दिव्यांग बच्चों के मूल्यांकन के लिए लगाया गया जांच शिविर
- तीन से 18 वर्ष के बच्चों का किया गया जांच
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के बीआरसी भवन में प्रखंड स्तरीय दिव्यांग बच्चो का मूल्यांकन हेतु जांच शिविर लगाया गया है। जिसमे तीन से अठारह वर्ष के दिव्यांग जांच शिविर में डॉक्टर गौरी शंकर एवम जिला रिसोर्स पर्सन के शिवलिंग मुखर्जी ने जांच की। जिला रिसोर्स पर्सन मुखर्जी ने कहा कि 2021-22 में जिन जिन दिव्यांग बच्चों का मूल्यांकन हुआ था उन बच्चों को लगभग 10 व्हीलचेयर दिया जा रहा है।
शिविर में जिस विकलांग बच्चे का नामांकन हो रहा है आगे उन बच्चांे को व्हीलचेयर, कान मशीन आदि उपकरण दिया जाएगा। मौके पर अंकुश राज, बीपीओ बसीर मरांडी, दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।
Please follow and like us: