LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह प्रेरणा शाखा की सदस्याओं ने श्रद्धालुओं के डाला व सूप में किया फल अर्पित

गिरिडीहः
लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर एक तरफ जहां पूरे जिला और शहर में भक्ति की रसगंगा में हर एक श्रद्धालु और छठ व्रती डूबे हुए थे। वहीं महापर्व के मान्यताओं के अनुसार डाला लेकर जा रहे श्रद्धालुओं के डाला और सूप में लोग फल और नारियल का भी अर्पण करते दिखें। शहर के कई चाौक-चोराहों पर ऐसा नजारा दिखा। जहां युवा व युवतियों द्वारा श्रद्धालुओं के डाला में फल और नारियल अर्पित किया जा रहा था। इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच की गिरिडीह प्रेरणा शाखा की महिला सदस्य भी श्रद्धालुओं के डाला में फल और नारियल अर्पित कर रही थी।

प्रेरणा की अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा और मीडिया प्रभारी कविता राजगढ़िया के नेत्तृव में ही मकतपुर रोड में मान्यता के अनुसार पांच प्रकार के फल श्रद्धालुओं के डाला में अर्पित किए जा रहे थे। जिसमें केला, सेब, नारियल, संतरा और बेर शामिल था। पंरपरा के अनुसार प्रेरणा की सदस्याओं द्वारा छठ घाट जा रहे श्रद्धालुओं को फल दिया जा रहा था। मौके पर प्रेरणा की प्रीति सिरोहीवाला, पिंकी खेतान, रिया अग्रवाल, सचिव आशा खंडेलवाल समेत कई मौजूद थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons