13 निजी विद्यालयों की मान्यता को दिया गया विस्तार
गिरिडीह। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में हुई। बैठक में जिले के सीबीएसई पैटर्न के 13 निजी विद्यालयों की मान्यता को विस्तारित किया गया। गौरतलब है कि निजी विद्यालय प्रबंधन ने पूर्व में ही मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन दिया था। जिसे बैठक में सहमति दिया गया है।
इन विद्यालयों को मिली मान्यता
बैठक में जिन विद्यालयों की मान्यता को विस्तारित किया गया है, उनमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल, प्रकाशपुंज पब्लिक स्कूल, ट्रांक्यूनल इंटरनेशनल स्कूल, संत जोसेफ स्कूल, लाल बिहारी महतो डिवाईन पब्लिक स्कूल, एलएनपी स्कूल, जीनियस पब्लिक स्कूल, संत जोसेफ स्कूल, सर्वोदय शिक्षालय सिहोडीह, प्रोगेसिव पब्लिक स्कूल डुमरी, संत मेरी पब्लिक स्कूल सरिया, रामकृष्णा डीएवी पब्लिक स्कूल सरिया शामिल है। बैठक में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, बगोदर विधायक विनोद सिंह और गांडेय विधायक सरफराज अहमद शामिल थे।