LatestTOP STORIESकोलकातावेस्ट बंगाल

ममता सरकार हरेक गली-मोहल्ले के लिए बनाएगी अलग-अलग टास्क फोर्स

कोलकाता। अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा से मिल रही कड़ी टक्कर के बीच लोगों को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी एक के बाद एक लगातार घोषणाएं कर रही हैं। बीरभूम जिले के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गयी मुख्यमंत्री ने वहां प्रशासनिक बैठक की। साथ ही लोगों की मदद के लिए अब हर गली-मुहल्ला के लिए अलग-अलग टास्क फोर्स गठित करने की घोषणा की।

ममता बनर्जी ने कहा कि आम लोगों की मदद के लिए हर गली मोहल्ला में अलग-अलग टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। 2 जनवरी से 15 फरवरी तक टास्क फोर्स के गठन का काम होगा। राज्य सरकार की संचालित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे इसमें यह टास्क फोर्स मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने विश्वभारती विश्वविद्यालय को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि शांतिनिकेतन से श्रीनिकेतन जाने वाला रास्ता विश्वभारती ने बंद दिया है। इस संबंध में सरकार को कई शिकायतें मिली हैं। इसके बाद सरकार ने तय किया है कि रास्ते को फिर से शुरू किया जायेगा। विश्वभारती को इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से जानकारी दे दी गई है।

मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी ने प्रशासनिक बैठक के दौरान सरकारी अधिकारियों को यूके और कुछ अन्य यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से बचाव के लिए भी सतर्क किया और दिशा निर्देश दिए। कहा कि यूके में कोरोना वायरस का एक नया स्ट्रेन सामने आया है और कहा जा रहा है कि यह अधिक शक्तिशाली है। एक दूसरी लहर आ सकती है। हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए। ब्रिटेन और इटली सहित कुछ देशों ने फिर से तालाबंदी शुरू कर दी है। ममता ने कहा, हमें इसके बारे में गंभीर होना चाहिए और अपने ऐहतियाती सुरक्षा उपाय को कम नहीं करना चाहिए। प्रशासनिक बैठक में डीएम व एसपी सहित राज्य सरकार के शीर्ष नौकरशाह भी उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons