LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

बाबूलाल मंराडी से विश्वासघात होने से नाराज अल्पसंख्यक समर्थक गए झामुमो में

गिरिडीहः
सोमवार को झामुमो के जिला कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पार्टी अध्यक्ष संजय सिंह के नेत्तृव में हुए मिलन समारोह में कई झाविमो समर्थकों ने झामुमो का प्राथमिक सदस्यता लिया। पूर्व झाविमो सुप्रीमो के फैसले से नाराज समर्थकों ने अध्यक्ष संजय सिंह के मौजदूगी में झामुमो की सदस्यता ग्रहण किया। इन समर्थकों को अध्यक्ष ने माला पहनाकर स्वागत किया। झामुमो की सदस्यता लेने वालों में पूर्व झाविमो समर्थक मंजूर अंसारी, ताहिर हुसैन, सुलेमान असंारी, हनीफ असंारी, जलाल असंारी, अजीज असंारी, सत्तार असंारी, इसराईल असंारी, करामत असंारी, पंकज कंधवे, महेन्द्र यादव, ब्रजेश कुमार, खलील असंारी, बबलू असंारी, रवि कुमार, सिकंदर असंारी, सगीर असंारी, गजनी असंारी, नब्बी असंारी, इस्माईल असंारी, जाकिर असंारी समेत अन्य शामिल है। इधर झामुमो की सदस्यता लेने वाले अल्पसंख्यक समर्थकों ने कहा कि उन्हें भरोषा नहीं था, कि बाबू लाल मंराडी उनके साथ विश्वासघात करेगें। और एक झटके झाविमो का भाजपा में विलय कर देगें। क्योंकि झाविमो सुप्रीमो पर भरोषा कर ही अल्पसंख्यक समर्थक झाविमो गए थे। इधर मिलन समारोह में झामुमो नेता सह पूर्व विधायक ज्योतिन्द्र प्रसाद, अभय सिंह, आंनद मिश्रा, राॅकी सिंह, मो. अकील अख्तर, गोपाल शर्मा, उदय सिंह, दिलीप रजक, चांद रसीद समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons