LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के ताराटांड से उपमुखिया के बेटे का अपहरकर्ताओं ने किया अगवा, मांगा 15 लाख का फिरौती

गिरिडीहः
गिरिडीह के ताराटांड थाना क्षेत्र के कुण्डलवादाहा के उपमुखिया के 20 वर्षीय बेटे नईमउल्लाह का तीन अपहरणकर्ताओं ने अगवा कर लिया। यही नही घटना के दुसरे दिन बेखौफ अपहरणकर्ताओं ने एसपी अमित रेणु के मौजूदगी में अपहर्त युवक नईमल्लाह के पिता अनवारुल को फोन कर 15 लाख फिरौती की मांग किया। अपहरण की यह घटना बुधवार की देर शाम का है। अपहृत नईमउल्लाह के पिता गांडेय प्रखंड के कुण्डलवाहादा पंचायत के उपमुखिया है। बुधवार को हुए अपहरण की घटना के दुसरे दिन गुरुवार को एसपी अमित रेणु पीड़ित परिजनों से मिलने उपमुखिया अनावरुल के घर पहुंचे। और घटना की जानकारी ली। इस दौरान एसपी उपमुखिया से घटना की जानकारी ले रहे थे। कि अचानक अपहरणकर्ता ने एसपी के मौजूदगी में ही नईमउल्लाह के पिता को फोन कर बेटे को मुक्त करने के नाम पर 15 लाख के फिरौती का मांग कर दिया। जानकारी के अनुसार अपहर्त नईमउल्लाह के पिता को जिस नंबर से काॅल कर 15 लाख के फिरौती का मांग किया गया। उसी नंबर के आधार पर अब पुलिस अपहरणकर्ताओं तक पहुंचने के प्रयास में है।
जानकारी के अनुसार बीतें बुधवार को अपहर्त नईमउल्लाह को उसके एक साथी एकराम ने फोन कर बुलाया था। एकराम का फोन आने पर नईमउल्लाह अपने भाई के बाईक से कुण्डलवादाहा से करीब आधा किमी दूर एक स्कूल के समीप पहुंचा। जहां एकराम पहले से मौजूद था। इसी स्कूल के समीप से नईमउल्लाह का अपहरण कर लिया गया। इस दौरान देर रात नौ बजे तक जब नईमउल्लाह घर नहीं लौटा। तो परिजनों ने उसे तलाशना शुरु किया। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहर्त नईमउल्लाह को तलाशना शुरु किया। और उसके दोस्त एकराम से पूछताछ किया जा रहा है। पूछताछ में ही एकराम ने बताया है कि एक बाईक पर तीन लोग आएं। और नईमउल्लाह को उसके बाईक के साथ ले गए। फिलहाल एकराम से भी पूछताछ किया जा रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons