LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के राजद नेता हत्याकांड और भाजपा नेता पर जानलेवा हमले के दो फरार अभियुक्तों के घर सात माह बाद बेंगाबाद पुलिस ने किया कुर्की जब्ती

गिरिडीहः
गिरिडीह के राजद नेता कैलाश यादव हत्याकांड और भाजपा नेता इन्द्रलाल वर्मा पर जानलेवा हमले समेत सड़क लूट, डकैती और ट्रैन डकैती के फरार नामजद अभियुक्तों के खिलाफ सात माह बाद बेंगाबाद पुलिस ने कार्रवाई किया। गुरुवार को बेंगाबाद सीओ संजय सिंह के नेत्तृव में बेंगाबाद थाना प्रभारी श्रीकांत ओझा पुलिस जवानों के साथ पहुंचे। और नामद अभियुक्तों के घर कुर्की जब्ती किया। कुर्की जब्ती की कार्रवाई पहले कोर्ट में संरेडर कर चुके राजेश राय के घर किया गया। इस दौरान हत्या और जानेलवा हमले के नामजद अभियुक्तों में राजेश राय समेत उसके भाई मुकेश राय और छोटू राय के घर पुलिस टीम ने एक-एक कर सारे समानों के साथ घर के दरवाजे, खिड़की और चाौखट कबाड़ा। और जब्त कर सारे समान ले गए। पुलिस जवानों ने पंरपरां के अनुसार कुर्की जब्ती की कार्रवाई के दौरान तीनों के घर छत्त के खपरों को पीटकर तोड़ा। और गांव वालों को कार्रवाई की सूचना दिया। कार्रवाई के दौरान बेंगाबाद थाना के एएसआई सुनील सिंह समेत कई पदाधिकारी और जवान मौजूद थे। हालांकि मृतक राजद नेता के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर यह कहकर सवाल उठाया कि घर के दरवाजे और चाौखट तक कब्जा कर लेने का नियम है। लेकिन पुलिस सिर्फ समानों को जब्त कर रही है। सवाल उठाने के बाद ही पुलिस चाौखट और दरवाजों को कबाड़ना शुरु की। इधर तीनों के घर बेंगाबाद पुलिस की इस कार्रवाई से फरार अभियुक्तों के परिजन आहत नजर आएं। वहीं राजेश राय की भतीजी मुस्कान मौके पर रो पड़ी।


बतातें चले कि राजद नेता और बेंगाबाद के मोतीलेदा निवासी कैलाश यादव व उनके मित्र सह भाजपा नेता इन्द्रलाल वर्मा पर मोतीलेदा गांव निवासी मुकेश राय, छोटू राय ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिछले साल 25 अगस्त को जानलेवा हमला कर दिया था। इस जानलेवा हमले में राजद नेता की मौत जहां मौके पर हो गई थी। वहीं भाजपा नेता इन्द्र लाल वर्मा गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। घटना 25 अगस्त की रात को उस वक्त हुआ था। जिस वक्त राजद और भाजपा नेता एक साथ बाईक से बेंगाबाद थाना से वापस लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार दोनों इसी मुकेश राय समेत उसके परिवार के इन आरोपियों के खिलाफ मारपीट के एक मामले में शिकायत दर्ज कराकर लौट रहे थे। इसी दौरान दोनों जब मोतीलेदा के रविदास टोला के समीप पहुंचे। तो मुकेश राय, छोटू राय, जर्नादन राय, विक्की राय, राजेश राय समेत मुकेश और छोटू के पिता सुखदेव राय ने इन दोनों को घेर लिया। और लाठी और तलवार से मारकर कैलाश यादव का हत्या कर दिया था। इसके बाद पुलिस कार्रवाई शुरु की। जिसमें हत्या और जानलेवा हमले के चार आरोपी जर्नादन राय, विक्की राय, सुखदेव राय को जहां गिरफ्तार किया। वहीं आरोपी राजेश राय ने कोर्ट में संरेडर किया था।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons