नर्सिंग होम प्रबंधकों के साथ गिरिडीह एसडीएम ने की महत्पूर्ण बैठक, एक माह के भीतर कमियो को दूर करने का निर्देश
गिरिडीहः
18 नर्सिंग होम की जांच के दौरान अग्नि शमन विभाग ने कई आग से बचाव को लेकर जिन कमियों को पाया। और अग्नि शमन विभाग के जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित ने गिरिडीह शहरी क्षेत्र के नर्सिंग होम प्रबंधकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान नर्सिंग होम प्रबंधकों को उनकी लापरवाही से अवगत भी कराई। एसडीएम ने नर्सिंग होम संचालकों को कड़े शब्दों में अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जो गाईड लाईन के अनुसार अगर नर्सिंग होम नहीं चलेगें। वैसे नर्सिंग होम पर सख्त कार्रवाई तय है। बैठक में अग्निशमन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी श्रवण महतो के अलावे अग्निशमन विभाग के जवान अभिषेक सिंह और 18 नर्सिंग होम के संचालक मौजूद थे। एसडीएम ने अगले एक माह का वक्त देते हुए प्रबंधकों को निर्देश दिए कि हर हाल में एक माह के भीतर सारी कमियों को पूर कर लेें। गाईड लाईन के अनुसार ही अब नर्सिंग होम का संचालन करना है। एसडीएम ने हाल में बड़े शहरों में नर्सिंग होम में घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आग लगने से बचाव का समुचित उपाय नहीं रहने के कारण कुछ घटनाएं हुई। जिसमें जानमाल का नुकसान हुआ।
ब्ताते चले कि एसडीएम के निर्देश पर ही अग्निशमन विभाग ने सदर अनुमंडल के 18 नर्सिंग होम का जांच किया था। इनमें से कुछ नर्सिंग होम में आग से आपात हालात में बचने की व्यवस्था थी। तो अधिकांश में कोई व्यवस्था नजर नहीं आया। जबकि अग्निशमन गाईड लाईन के अनुसार हर नर्सिंग होम में दो सीढ़ियों के साथ एक रैंप, नर्सिंग होम के हर तल्ले में पानी का पाईप के साथ नर्सिंग होम भवन के उपरी व नीचले हिस्से में 25 हजार लीटर की क्षमता का पानी टंकी। जिसमें 24 घंटे पानी की उपलब्धता रहे। इसके अलावे नर्सिंग होम के भवन के स्ट्रक्चर के अनुसार फायर इंस्टूगेेंसर का होना शामिल है। आग लगने पर तुंरत बिजली काटने की व्यवस्था जैसे कई महत्पूर्ण बिंदु शामिल थे। लेकिन जांच के दौरान कुछ नर्सिंग होम में दो सीढ़ियों के बाद आग से बचाव को लेकर सुरक्षा के कोई व्यवस्था जांच टीम को नजर नहीं आया।