बच्चों का आधार बनाने के लिए परहो पंचायत में लगा आधार पंजीकरण कैंप
- स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने की प्रशासन व कैलाश सत्यार्थी के प्रयास की सराहना
कोडरमा। जिला प्रशासन कोडरमा एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के तत्वावधान में परहो पंचायत के अंबेडकर नगर के सामुदायिक भवन में आधार पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 50 बच्चों का आधार कार्ड हेतु पंजीकरण किया गया। परहो पंचायत के मुखिया सिकंदर साव ने कहा कि उपायुक्त कोडरमा व कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस का प्रयास काफी सरहानीय है क्योंकि आधार कार्ड सभी बच्चों के लिए जरूरी है। किसी भी योजना से जोड़ने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड की ही आवश्यकता पड़ती है। कैंप के आयोजन से पंचायत के बच्चों एवं ग्रामीणों को काफी लाभ मिला।
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के जिला समन्वयक अरविंद कुमार ने बताया कि बच्चों का विद्यालय में नामांकन, बैंक में खाता एवं अन्य सरकारी सुविधाओं से जोड़ने के लिए आधार की महत्ता को देखते हुए इस कैंप का आयोजन किया गया। बाल पंचायत के बच्चों ने कुल 509 आधार से वंचित बच्चों की सूची तैयार किया है, जिनका कैंप के माध्यम से आधार पंजीकरण किया जायेगा। आज बाल मित्र ग्राम अंबेडकर नगर में आधार कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 50 बच्चों के आधार पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है। बाल पंचायत ढाब, बंगाखलार एवं अन्य बाल मित्र ग्रामों में भी आधार पंजीकरण के कैंप का आयोजन किया जायेगा।
बता दें कि बाल पंचायत के बच्चों ने जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को उपायुक्त के नाम से आवेदन सौपा था। जिसके आलोक में उपायुक्त कोडरमा ने बच्चों के आधार पंजीकरण हेतु विशेष कैंप का आयोजन करने हेतु निदेश जारी किये।
मौके पर बाल पंचायत की मुखिया अंशु कुमारी, रिंकी कुमारी, सुमन कुमारी, रौशनी कुमारी, सौरभ कुमार, सतीश कुमार, डोमचांच प्रखंड के ओपरेटर प्रिय रंजन, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के सहायक परियोजना अधिकारी अमित कुमार, कार्यकर्ता महेश, सुबोध, आनंद, बिरेश प्रसाद एवं वार्ड सदस्य शिव शंकर ठाकुर, ग्रामीण विनोद दास, बिरेंद्र राणा, राजेश ठाकुर, विजय दास व अन्य मौजूद थे।