LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

मालडा के अवैध आरा मिल पर गांवा सीओ और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तोड़ा गया आरा मिल

गिरिडीहः
गांवा के मालडा सिरी रोड में संचालित अवैध आरा फैक्ट्री को बुधवार को गिरिडीह वन प्रमंडल और गांवा थाना पुलिस ने ज्वांईट आपरेशन चलाकर पूरी तरह से जमींदोज कर दिया। जानकारी के अनुसार मालडा का यह अवैध आरा फैक्ट्री पिछले कई सालों से संचालित था। यही नही पुलिस और गांवा सीओ की कार्रवाई के दौरान यह भी सामने आया कि मालडा के इस अवैध आरा मिल में हर रोज लाखों रुपये मूल्य के कीमती लकड़ी को जंगलो से काट कर खपाया जाता है। माना जा रहा है कि मालडा के अवैध आरा फैक्ट्री को मीडिया में आएं खबरों के बाद गांवा सीओ और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। और बुधवार को पूरे आरा मिल को ध्वस्त कर दिया।

वैसे इसी इलाके में दो और अवैध आरा मिल संचालित होने की बात सामने आई। इन दोनों आरा मिलों पर भी जल्द कार्रवाई की बात अधिकारियों द्वारा किया गया। वैसे आरा मिल का संचालक कौन था, फिलहाल यह स्पस्ट नहीं हुआ। लेकिन सीओ ने रेंजर को पूरी जानकारी जुटाने का निर्देश दिया है। कार्रवाई के दौरान सखुआ व महुआ के लकड़ियों को जब्त किया गया। तो लकड़ी काटने वाले मशीनों को भी जब्त कर लिया गया। गांवा सीओ हीरक केरकेट्टा और पुलिस निरीक्षक परमेशवर लियांगी के नेत्तृव में हुए कार्रवाई जब शुरु हुआ। तो मिल संचालक की पत्नी ने इस दौरान काफी हाईवोल्टेज ड्रामा किया। लिहाजा, अधिकारियों को कार्रवाई रोकना पड़ा। इसके बाद गांवा थाना से महिला पुलिस कर्मियों को बुलाया गया। और संचालक की पत्नी को हटाकर पूरे मिल को ध्वस्त कर दिया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons