LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जागो फाउंडेशन व क्राई क्षमता विकास ने किया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

  • सेविका, सहायिका व पोषण सखी को स्कूल पूर्व शिक्षा आनंदायी विधि से केंद्र संचालन की दी गई जानकारी

गिरिडीह। तिसरी-चन्दौरी पंचायत भवन के प्रांगण में जागो फाउंडेशन व क्राई क्षमता विकास ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। जिसमें कई आंगनबाड़ी की सेविका, सहायिका व पोषण सखी को स्कूल पूर्व शिक्षा आनंदायी विधि से केंद्र संचालन सहित कई बिन्दूओं पर जानकारी दी गई। बता दे प्रशिक्षण में चन्दौरी, बरेयपाट, कर्णपुरा, मोडीबीघाह, कोदईबांक गांव के आंगनबाड़ी कर्मियों को बच्चों को मानसिक विकास, भाषा, शारीरिक विकास पर विस्तृत जानकारी दी गई।


चन्दौरी के मुखिया गोपी रविदास ने कहा कि जागो फाउंडेशन के द्वारा प्रशिक्षण देने की पहल सराहनीय है। आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल बनाने में सेविका का सहयोग रहेगा। इस दौरान सभी आंगनबाड़ी सेविका को वजन मशीन दिया गया।


मौके पर परियोजना समन्वयक विरेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार मथुरा प्रसाद यादव, निर्मल कुमार दास, मुकेश कुमार व आंगनबाड़ी केंद्र के रेणु देवी, रिंकी देवी, विमल देवी, आशा देवी, सरिता देवी सहित कई केंद्र की सेविका व सहायिका, पोषण सखी मौजूद थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons