LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जमुआ प्रखण्ड इकाई की बैठक में बनी रणनीति

बैठक में उठी प्रखंड से चावल का कम वजन देने की बात

गिरिडीह। मध्य विद्यालय जमुआ के प्रांगण में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जमुआ इकाई की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता गिरीश राय एवं संचालन सविता मिश्रा ने किया। बैठक में जमुआ प्रखंड के सभी शिक्षकों की उपस्थिति से जिला संघ के पदाधिकारी काफी खुश नजर आए और संगठन को धारदार बनाने और अपने अधिकारों के लिए सजग रहने के लिए सभी शिक्षकों को राज्य उपाध्यक्ष मैनेजर सिंह ने धन्यवाद दिया।


बैठक में प्रखंड से चावल का कम वजन देने की बात प्रमुखता से उठी। साथ ही चावल को प्रखंड मुख्यालय से विद्यालय तक ले जाने के लिए हस्तालन राशि विभाग द्वारा वर्षों से उपलब्ध नही करने पर खेद प्रकट किया गया एवं हस्तालन राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग की गई। 24 घंटे में रिपोर्ट उपलब्ध करावे अन्यथा आपका वेतन बन्द रहेगा। ऐसे पत्र आगे से नही निकले इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक से संघ के प्रतिनिधि मिलकर रिपोर्ट जमा करने के लिए पर्याप्त समय देने की मांग करेंगे। बार-बार वाउचर जमा करने उसका रिसिविंग रहने के बावजूद सामंजन नही होने पर प्रखंड कर्मी को कार्यशैली में सुधार करने की बात कही गई। अन्यथा झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जमुआ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। संघ को ओर मजबूती प्रदान करने और धारदार बनाने के लिए आगामी 13 मार्च को बैठक रखी गई है। जिसमें संघ का विस्तार किया जाएगा। नए पदाधिकारियों को जवाबदेही दी जाएगी।


बैठक में रामनिरंजन कुमार, अजित कुमार, नितेश्वर सिन्हा, लालमोहन दास, रंजीत वर्मा, कुमारी कंचन, बसंती कुमारी, किरण कुमारी, उदय शंकर, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, उमेश चैधरी, शिव कुमार देव, सत्येंद्र चैधरी, आनंद शंकर, प्रणय सिन्हा, बदरुदीन आलम, अरविंद कुमार, प्रभात कुमार पांडेय, सुभाष राम सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons