41 दिनों के बाद उठेंगे दुकानों के सटर, चमकेगा सोना, बीकेगा कपड़ा
कुलदीप
कोडरमा। कोरोना संक्रमण को लेकर 22 अप्रैल से जरूरी सामानों की दुकान ही खुल रही थी और अब लॉक डाउन में कपड़ा जूता मनिहारी एवं सोना चांदी की की दुकानों को भी खुलने की छूट दी गई है। 3 जून से 41 दिनों के बाद इनके सटर उठेंगे। इधर दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में पूजा पाठ के साथ दुकानों को खोलने के लिए बुधवार को तैयारी करते दिखे। मालूम हो कि सोना चांदी कि दुकान बंद रहने से शादी विवाह के साथ-साथ अक्षय तृतीया में बिक्री पर प्रतिकूल असर पड़ा। वही कपड़ा जूता चप्पल एवं मनिहारी की दुकान भए के साए में खुलती थी और इस दौरान कई दुकानों को सील किया गया। यहां एक कहावत चरितार्थ होते दिख रहा है की 11 बजे लेट नही 3 बजे भेंट नहीं। वहीं प्रशासन भी लाकडाउन में सुबह से ही बाजार में मुस्तैद दिखते थे। मतलब तुम डाल डाल तो हम पात पात।
अधिक भीड़ होने पर दुकान को किया जाएगा सील
इधर गुरुवार से खुलने वाली दुकानों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार ने बताया की कोविड-19 के नियम कानून का शत-प्रतिशत पालन दुकानदारों को करना पड़ेगा और अत्यधिक भीड़ होने पर दुकान को सील भी किया जा सकता है। मास्क के प्रयोग के साथ साथ 2 गज की दूरी भी आवश्यक होगी। प्रतिष्ठान वर्तमान में 2 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी गई है। बताते चलें कि अन्य प्रतिष्ठान के साथ-साथ बैंकों का भी समय 2 बजे तक कर दिया गया है। इधर सुनसान पड़े गली मोहल्ले की दुकान खुलने से एक बार फिर रौनक आएगी।सड़कों के किनारे लगने वाले फल सब्जी एवं समोसा गुपचुप चाट की दुकान नहीं लगेगी।प्रशासन के द्वारा निर्धारित स्थलों पर ही सब्जी और फल की दुकानें लगेंगे।सरकार ने लॉकडाउन में शहर में ईपास समाप्त कर दिया है वही बसों का परिचालन नहीं होने से कम संख्या में लोग पहुंचेंगे।इधर प्रतिष्ठानों के खुलने पर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है किसी ने लिखा बाजार खुल रहा है याद रहे मास्क नही खुलना चाहिए। महामारी जड़ से समाप्त नहीं हुई है इससे बचने के लिए मास्क लगाने की आदत बनानी होगी। वहीं शहर में कई लोग बिना मास्क हेलमेट के चलते हैं उन्हें प्रशासन के द्वारा समय-समय पर दंडित करने के साथ-साथ जागरूक भी किया जाता रहा है। 3 जून से लॉकडाउन में छूट के दौरान पूर्व की भांति सिनेमा हॉल पार्क स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।