LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

अनलाॅक की प्रकिया के लिए हेंमत सरकार ने मांगे सुझाव, संक्रमण कम हुआ तो गिरिडीह में लापरवाही भी बढ़नी हुई शुरु

गिरिडीहः
पांबदियों वाले लाॅकडाउन की अवधि तीन जून को समाप्त होगी। तो हेंमत सरकार ने जनता से अनलाॅक-1 के लिए सुझाव भी मांगे। इसके बाद से ये तय माना जा रहा है कि तीन जून से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन गिरिडीह मंे कोरोना संक्रमण के आंकड़े कम होने शुरु हुए। तो लापरवाही एक बार फिर नजर आना शुरु हो गया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के बाजार के नजारे फिलहाल यही दिखा रहे है कि एक बार फिर लोग कितने लापरवाह हो चुके है। हालात ऐसे है कि संक्रमण से हुई मौत के बाद भी लोगों की भीड़ बाजारों में खरीदारी के लिए बाजार खुलने के निर्धारित वक्त में नजर आती है। यही नही लापरवाही भी अब बढ़ता जा रहा है कि बाजार में ही लोग बगैर माॅस्क के नजर आते है। फिलहाल ये हालात सिर्फ शहर तक नहीं रहकर ग्रामीण इलाकों में भी है। जहां दुकानों में बगैर माॅस्क के लोग खरीदारी करते नजर आते है।

दुकानदार जब ग्राहकों को माॅस्क लगाने का सुझाव देते है। तो ग्राहक दुकानदार की बात समझने के बजाय उनसे उलझ भी पड़ते है। सोमवार को ही शहर के बाजार में उमड़ी लोगों की भीड़ स्पस्ट इशारे कर रही थी कि संक्रमण का खौफ लोगों में अब कितना रह गया है। ऐसे में हेंमत सरकार अगर अनलाॅक-1 की प्रकिया में पूरा छूट देती है। तो संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ते भी देर नहीं लगेगी। हालांकि तय वक्त में शहर के बाजार बंद हो जाते है और नहीं होते है तो नगर थाना पुलिस की सख्ती भी लोगों को बाजार बंद करने पर मजबूर कर देती है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons