अतिवीर समूह के जब्त किए गए बैंक लाॅकर और बैंक खातों को खंगालने के लिए पहुंची रांची आयकर विभाग की टीम
रांची आयकर विभाग के वाहन देख शहर के कारोबारियों में रहा हड़कप
गिरिडीहः
आयकर विभाग के रांची की टीम गुरुवार को दुसरी बार गिरिडीह में दस्तक दी। इस दौरान आयकर विभाग के वाहन शहर के जिन इलाकों में कुल पल के लिए ही रुकी। वहां के कारोबारियों में हड़कप भी दिखा। कुछ कारोबारियों ने तो अपने दुकान के शटर तक गिरा दिया। दो वाहनों में आयकर विभाग रांची का बोर्ड लगा देख कारोबारियों में हड़कप रहा। कारोबारियों में इस बात को लेकर दहशत रहा कि हाल के दिनों में गिरिडीह के अतिवीर कंपनी समूह में हुए आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई के बाद कहीं विभाग की कार्रवाई दुसरे कारोबारियों पर ना हो जाएं। लेकिन जब जानकारी ली गई तो पता चला कि रांची से आएं आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मियों ने अतिवीर कंपनी समूह में तीन दिनों की कार्रवाई के दौरान सील किए तीन बैंको के लाॅकरों और फ्रिज किए बैंक खातों को खंगालने के लिए पहुंचे थे। आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो सप्ताह दिनों पहले स्टील उत्पादक कंपनी अतिवीर कंपनी समूह के 17 ठिकानों में से गिरिडीह के दर्जन भर ठिकानों में हुए कार्रवाई के दौरान जब्त इंडियन ओवरसीज बैंक, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के लाॅकरों को खंगालने पहुंची थी। इन तीनों बैंक के लाॅकरों में कंपनी के क्या-क्या समान मौजूद है। और यही नही आयकर विभाग इस दौरान फ्रिज किए गए बैंक खातों के डिटेल भी हासिल की। आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो तीनों बैंक के लाॅकरों से कंपनी द्वारा निवेश किए गए जेवर मिलने की बात कही जा रही है। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन सर्च करने के लिए पहुंची टीम ने इस और इशारा जरुर किया है।