LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

हेंमत सरकार ने एसपी से लेकर थानेदारों को बालू-कोयला के अवैध कारोबार से पैसे वसूली की नई ड्यूटी लगा दियाः बाबूलाल मंराडी

अवैध कारोबार से पैसे वसूली की ड्यूटी में लगे पुलिस फिर विधी-व्यवस्था क्या संभाल पाएगी

गिरिडीह के धनवार केंदुआडीह गांव पहुंचे भाजपा प्रतिपक्ष के नेता, मासूमों के परिजनों से मिले

गिरिडीहः
केंदुआडीह गांव के डोभा से मिले दो मासूम भाईयों के शव के संदिग्ध मौत का खुलासा करने में गिरिडीह की धनवार पुलिस 12 दिनों बाद भी नाकाम रही है। वहीं रविार को भाजपा प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मंराडी मासूमों के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ पूर्व अध्यक्ष सुनील अग्रवाल समेत कई मौजूद थे। परिजनों से मिलने के बाद भाजपा प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मंराडी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान हेंमत सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन पर विधी-व्यवस्था संभालने की जिम्मेवारी है। उन्हें बालू-कोयला और पत्थरों के अवैध कारोबार से पैसे कमाकर हेंमत सरकार को पहुंचाने का जिम्मेवारी दे रखा है। लिहाजा, समझा जा सकता है कि विधी-व्यवस्था किस प्रकार का होगा। भाजपा नेता ने हेंमत सरकार पर ऐसे वक्त में आरोप लगाया है जब गिरिडीह में भी अपराधिक घटनाएं सिरचढ़ कर बोल रही है। हालात यह है कि एक घटना का पुलिस खुलासा कर नहीं पाती। चंद दिनों में अपराधी दुसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे है। बहरहाल, हेंमत सरकार पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए भाजपा नेता मंराडी ने कहा कि थाना प्रभारी से लेकर एसपी और डीआईजी स्तर के अधिकारी विधी-व्यवस्था संभालने के बजाय अब नई ड्यूटी अवैध कारोबार से पैसे वसूली कर हेंमत सरकार को पहुंचाने में जुटे है। ऐसे हालात एक-दो नहीं, बल्कि पूरे राज्य का है। जहां थानेदार तो दूर एसपी और इनके सीनियर अधिकारी तक बालू-कोयला और पत्थरों के अवैध कारोबार से पैसे वसूली कर हेंमत सरकार को पहुंचा रहे है। यही नही मंराडी ने हेंमत सरकार के शासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अपराधी पकड़ाते है और पूछताछ में अपराधी सीधे तौर पर माओवादियों से विष्फोटक मिलने की बात कबूलते है। समझा जा सकता है कि हेंमत सरकार के शासनकाल को। इस बीच भाजपा प्रतिपक्ष नेता मंराडी ने दोनों मासूमों के परिजनों से मुलाकात कर भरोषा दिलाया कि पुलिस और सरकार को चुप बैठने नहीं दिया जाएगा। बल्कि, दोनों मासूमों के साथ हुए घटना को सच सार्वजनिक करने की लड़ाई भाजपा लड़ेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons