LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कोविड 19 का अनुपालन नहीं करने वाले मिठाई दुकान पर प्रशासन की गाज

गिरिडीह। राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड 19 के दिशा निर्देशों को दरकिनार कर चलाएं जा रहे शहर के दो मिठाई दुकानों पर शनिवार को प्रशासन की गाज गिरी। एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर फूड सेफ्टी पदाधिकारी पवन कुमार ने मकतपुर चाौक स्थित चंडी माता मिष्ठान भंडार और सुरुचि मिठाई दुकान को तीन दिनों के लिए सील कर दिया है।

साफ सफाई और मास्क का नहीं रखा ध्यान

नियमों की अनदेखी की सूचना पर फूड सेफ्टी पदाधिकारी पवन कुमार उक्त दुकान पहुंचे और अचानक छापेमारी कर दी। इस दौरान अधिकारियों को मिठाई रखने वाले स्थान पर साफ-सफाई नहीं मिली। वहीं दुकानदार व कारीगरों ने माॅस्क भी नहीं लगाया था। दुकान में सामाजिक दूरी की भी पूरी तरह अनदेखी की गई थी। जिसके बाद अधिकारियों ने दोनों दुकानों को नियम तोड़ने के आरोप में सील कर दिया।

बांड भरने के बाद दुकान खोलने के निर्देश

इस संबंध में पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि तीन दिनों के बाद जब दोनों दुकानदार कोविड-19 के नियमों का पालन करने से जुड़े बांड के बाद दुकान खोलने के निर्देश दिए जाएंगे। बताया गया कि पदाधिकारियों ने कई अन्य दुकानों में भी छापामारी की लेकिन पूर्व में ही जानकारी मिल जाने के कारण कई दुकानदार अपनी दुकान बंद कर भाग खड़े हुए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons