LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लगे स्टॉल का एसडीएम ने किया निरीक्षण

  • स्टॉल में रजिस्टर इंट्री नही देख कर्मचारियों को लगाई फटकार

गिरिडीह। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को तिसरी प्रखंड अंतर्गत भंडारी पंचायत भवन में तिसरी बीडीओ संतोष प्रजापति के अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे। उन्होंने कार्यक्रम के सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। निरक्षण के दौरान प्रधानमंत्री स्टॉल, राजस्व, पेंशन, स्टॉल में केवल ग्रामीणों से कागजात जमा के रहे थे। किसी भी स्टॉल में रजिस्टर इंट्री नही देखा गया। उससे एसडीएम धीरेंद्र सिंह देख कर भड़क उठे सभी कर्मचारियों को सख्त आदेश दिया गया। जितने भी कागजात मिलता है रजिस्टर में इंट्री करे और जो हो जाता है साथ ही ऑन दा स्पोर्ट क्लियर करे।

इस कार्यवाही से भंडारी के जनता के चेहरे में खुशी के साथ जहां एक ओर भरोसा दिखा वहीं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान बाल बिकास परियोजना कार्यालय द्वारा आयोजित स्टॉल में साग सब्जी का लगाया गया स्टॉल की प्रशंसा भी किया। श्री सिंह ने वीडीओ और सीओ को आदेश दिए सभी स्टॉल घूम घूम कर बीच बीच में जाकर निरक्षण करें ताकि किसी से गलती नही हो।

शिविर में सीओ असीम बाड़ा, बीपीओ राजकुमार हेंब्रम, मुखिया कांति देवी, मुखिया प्रतिनिधि हरीहर शर्मा, पंचायत सेवक इल्ताश अंसारी, दीपेश सिन्हा आदि कर्मी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons