शॉर्ट सर्किट से राशन दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
- धटना में एक घायल, सीएचसी में भर्ती
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के चिहुटिया गांव में राजेंद्र साव की राशन दुकान में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आगजनी की इस घटना में दुकानदार के भाई धमेंद्र साव मामूली रूप से घायल हो गए, वहीं पूरा दुकान जल जाने के कारण उन्हें लाखों की क्षति पहुंची है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए दुकान के मालिक ने बताया कि जब वे दुकान में बैठे थे उसी समय शॉर्ट सर्किट हुआ था। जिसके बाद अचानक आग लग गई। जब तक उनका ध्यान आग पर गया तब तक आग पूरी तरह से फैल चुका था। किसी तरह वे लोग अपनी जान बचाकर निकले और हो हल्ला करने लगे। जिसे सुनकर आस-पास के लोगों ने पानी डाल कर किसी तरह आग पर काबू पाया और उनके भाई को वहां से गंभीर परिस्थिति में बाहर निकाला।
परिजनों ने बताया कि दुकान में आग लगने की वजह से उन्हें काफी क्षति पहुंची है। एक ओर जहां दुकान के गल्ले में रखे लगभग दो लाख रुपए नगद जल गए वहीं दुकान के फ्रीज, राशन आदि को मिलाकर लगभग 5 लाख की क्षति पहुंची है।