वेल्डिंग के दौरान कार में लगी आग, टला बड़ा हादसा
कोडरमा। मरकच्चो थाना क्षेत्र के नावाडीह पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की सुबह करीब 8 बजे एक हुंडई इयोन जेएच 12 जी 4656 कार में आग लग गई। उक्त कार नावाडीह पंचायत के ग्राम पिपराडीह निवासी प्रेम सागर के पुत्र रत्न सागर का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रत्न सागर अपनी कार को नावाडीह पेट्रोल पंप के निकट बजरंगी वेल्डिंग दुकान में कार की एक पाइप वेल्डिंग करवाने गए थे। जहां गैस वेल्डिंग के दौरान कार में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों के द्वारा काफी मशक्कत करने के बाबजूद भी आग पर काबू पाने में कठिनाइयां का सामना करना पड़ा। वही कार में आग की सूचना मरकच्चो पुलिस को दी गई। सूचना के बाद एएसआई उमेश सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुचे और घटना की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि समीप पेट्रोल पंप था और आग काफी बेकाबू हो गया था। पेट्रोल पंप में रखे अग्निशामक यंत्र भी खराब रहने के कारण काम नहीं कर पाया।