गिरिडीह के निमियाघाट पुलिस ने चोरी के छह बाईक के साथ चोर गिरोह के तीन अपराधियों को दबोचा
गिरिडीहः
एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह के निमियाघाट पुलिस ने बाईक चोर गिरोह को लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल किया है। मंगलवार को डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद और निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार ने ज्वांईट प्रेसवार्ता के दौरान बाईक चोर गिरोह से जुड़े अपराध का खुलासा किया। एसडीपीओ सुमित प्रसाद की मानें तो गिरोह के तीन अपराधियों को दबोचा गया है। और सबसे बड़ी उपलब्धि है कि इस बार गिरोह के सरगना विनोद राय को उसके दो अन्य साथियों के साथ पकड़ा गया। जबकि इनके निशानदेही पर ही छह बाईक भी बरामद किए गए। जो गिरिडीह के अलग-अलग हिस्सों से चोरी किए गए थे। इसमें डुमरी का इलाका भी शामिल है। एसडीपीओ के अनुसार बाईक चोर गिरोह देवघर के मधुपूर का है। और अंतर जिला गिरोह है, क्योंकि पूरा गिरोह गिरिडीह के अलग-अलग इलाकों से बाईक की चोरी कर मधुपूर में खपाता था। चोरी के बाद चोरी किए गए बाईक के नंबर प्लेट बदल कर बेंचता था। एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि विनोद राय अपने दो साथियों सुखदेव राय और राजेश साव समेत अन्य साथियों के साथ मिलकर बाईक चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था। इसके लिए चोरी कोई करता, और रिसिव कोई और करता। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों के निशानदेही पर कई और ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।