LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहजम्मू कश्मीरझारखण्डराँची

प्रतिबंधित मांस खिलाएं जाने से आक्रोशित कार्मेल स्कूल के खिलाफ गिरिडीह हिंदु संगठन ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

गिरिडीहः
कार्मेल स्कूल में एक समुदाय के छात्र द्वारा सहपाठी को प्रतिबंधित मांस खिलाने का मामला अब तूल पकड़ चुका है। मंगलवार को गिरिडीह हिंदु संगठन अर्न्तराष्ट्रीय हिंदु परिषद् के सदस्याओं ने कार्मेल स्कूल की प्राचार्य सिस्टर दिव्या से मुलाकात किया। इस दौरान परिषद् के रितेश पांडेय, मुन्ना सिंह और रविशंकर पांडेय समेत कई सदस्य प्राचार्य से मिल और कहा कि स्कूल को सनातन धर्म में शिक्षा का मंदिर माना जाता है। लेकिन अब कार्मेल स्कूल में अनैतिक कार्य बढ़ते जा रहे है। पहले सिर्फ छात्रों और सनातन धर्म के शिक्षकों को मौली पहनकर आने से रोका जाता था। और अब सनातन धर्म के एक छात्र को उसके मुस्लिम सहपाठी ने प्रतिबंधित मांस तक खिला दिया। प्राचार्य सिस्टर दिव्या से मुलाकात के दौरान हिंदु संगठन के सदस्यों ने कहा कि कार्मेल स्कूल अपने शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार लाएं, नहीं तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हिंदु परिषद् आंदोलन के मजबूर होगा। हिंदु समाज कभी सहन नहीं करेगा कि सनातन धर्म का उपहास गिरिडीह के कार्मेल स्कूल में उड़ाया जाएं। इस दौरान परिषद् के सदस्यों ने प्राचार्य को मांग पत्र सौंप कर प्रतिबंधित मांस खिलाने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मांग किया। हालांकि ज्ञापन सौंपने को लेकर स्कूल की प्राचार्य सिस्टर दिव्या ने हिंदु संगठन के सदस्यों के बातों को सुनने के बजाय सदस्यों को तर्क देकर समझाना शुरु कर दी। लेकिन जब हिंदु संगठन के सदस्यों ने कड़े तेवर अपनाएं, तो प्राचार्य ने भरोषा दिलाया कि स्कूल में अब ऐसी घटनाएं नहीं होगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons