फुटबाॅल टूर्नामेंट के अंतिम दिन फाईनल मैच जीती देवरी, गिरिडीह टीम को 1-0 से किया पराजित
गिरिडीहः
कला-संस्कृति और खेल-कूद मंत्रालय द्वारा आयोजित चार दिवसीय मुख्यमंत्री फुटबाॅल टूर्नामेंट का समापन बुधवार को गिरिडीह स्टेडियम में हुआ। तो अंतिम दिन फाईनल मैच जिले के गिरिडीह बनाम देवरी टीम के बीच खेला गया। फाईनल मैच भी काफी रोमांचक रहा। जिसमें गिरिडीह टीम के खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन देवरी टीम के खिलाड़ियों के सामने टिक नहीं पाएं। तो मैदान में ही देवरी के खिलाड़ियों ने काफी बेहतर खेलते हुए गिरिडीह टीम के सामने एक-एक के बाद कई गोल किया। इस दौरान देवरी टीम के खिलाड़ियों ने फाईनल मैच में गिरिडीह टीम को 1-0 पराजित करने में सफल रहे। फुटबाॅल टूर्नामेंट का फाईनल मैच दो घंटे तक चला। इस दौरान देवरी टीम के अमित सोरेन और अनीष मंराडी का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा। तो अमित सोरेन को मैन आॅफ मैच और अनीष मंराडी को मैन आॅफ द मैच सीरिज पद से नवाजा गया।
मौके पर विनर और रनर टीम को डीसीएलआर सत्यप्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार और फुटबाॅल एसोसिएशन के सचिव गुलाम रब्बानी ने विनर टीम के साथ टीम के दोनों खिलाड़ियों को ट्राफी और मेडल देकर सम्मानित किया। तो रनर टीम को भी रनर ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इधर खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि 18 दिसबंर को हजारीबाग में जोनल स्तर पर टूर्नामंेट का आयोजन है। जिसमें देवरी के विनर टीम ही गिरिडीह से प्रतिनिधित्व करेगी। इधर अंतिम दिन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पदाधिकारी मुकेश कुमार समेत कई खेल प्रेमी मौजूद थे।