माले ने प्रशासन से की बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग
- गांव जाकर पीड़ित आदिवासी परिवार से मिली माले की टीम
गिरिडीह। भाकपा माले ने बुधवार को गांडेय थाना क्षेत्र के चुटियाडीह गांव का दौरा कर वहां पिछले माह एक आदिवासी महिला के साथ हुए बलात्कार की घटना के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। इसके पूर्व पार्टी राज्य कमेटी सदस्य राजेश यादव के अलावा सुखलाल मरांडी, आफताब अंसारी, हबीब अंसारी, रोहित यादव ने पीड़िता के परिवार सहित स्थानीय लोगों से भी बातचीत कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
गांव से लौटकर माले नेता ने कहा कि, आदिवासियों के ऊपर लगातार अत्याचार और शोषण की घटनाएं हो रही हैं। जानकारी के अनुसार इस घटना के आरोपी ने उल्टा ही पीड़ित परिवार के ऊपर ही झूठी शिकायत कर दी है। यही नहीं उसके द्वारा भय और लालच देकर केस उठाने का भी दबाव बनाया जा रहा है।
Please follow and like us: