LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

अब बहुत हुआ इंतजार वादा पूरा करो सरकार के नारे के साथ एनपीएस कर्मियों ने किया काम

  • समाहरणालय परिसर जमा होकर लगाये सरकार के खिलाफ नारे
  • पुरानी पेंशन की दिशा में ठोस कार्रवाई नहीं होने पर होगा आंदोलन: मुन्ना कुशवाहा

गिरिडीह। अब बहुत हुआ इंतजार वादा पूरा करो सरकार के नारे के साथ एनएमओपीएस झारखंड के आह्वान पर बुधवार को एनएमओपीएस गिरिडीह जिला संयोजक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा की अगुवाई में जिले के सभी विभागों के एनपीएस कर्मियों द्वारा बैज लगाकर काम किया गया। इस दौरान एनपीएस कर्मियों ने समाहरणालय परिसर पहुंचकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके चुनावी घोषणा पत्र की याद दिलाते हुए उसे अविलंब लागू करने की मांग की।

पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन की अगुवाई करते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा हक है हम इसे लेकर रहेंगे। नई पेंशन स्कीम के तहत हमारा सारा कमाया हुआ पैसा सरकार शेयर मार्केट के हवाले कर रही है जो असुरक्षित और जोखिम भरा है। उन्होंने सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि जो वादा आपने एनपीएस कर्मियों से किया था कि सरकार बनते ही पुरानी पेंशन बहाल होगी। आप के कार्यकाल के 2 साल पूरे हो रहे हैं सरकार उसे अविलंब लागू करके राज्य के खजाने को भी भरें और एनपीएस कर्मियों के हक को भी पूरा करें। सरकार को आगाह किया यदि पुरानी पेंशन की दिशा में ठोस कार्रवाई सरकारी स्तर से नहीं की गई आने वाले दिनों में लगातार एक कर कई आंदोलन किए जाएंगे

इस दौरान समाहरणालय परिसर में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र को लागू करें और सभी कर्मियों को पुरानी पेंशन देने का काम पूरा करें। कहा कि झारखंड के सभी संगठन इस मुद्दे पर एक होकर लगातार अपनी मुहिम चला रहे हैं और आगे भी ऐसी मुहिम चलाई जाएगी।

आंदोलन में गिरिडीह के सभी विभागों तथा शिक्षा विभाग, समाहरणालय विभाग, पुलिस मेंस एसोसिएशन, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, कर्मचारी महासंघ और तमाम संगठनों ने अपने कार्यस्थल पर से लेकर प्रखंड अंचल और जिला स्तर पर इस बैच को लगाकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया और सरकार को याद दिलाया कि पुरानी पेंशन हमारा हक है वादे के मुताबिक उसे जल्द बहाल किया जाए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में धनबाद जोन के संगठन सचिव रियाज अहमद, प्रांतीय महिला उपाध्यक्ष शमा परवीन, जिला संरक्षक घनश्याम गोस्वामी, प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद, बैद्यनाथ महतो, सुखदेव शर्मा, हकीमुद्दीन शेख, बबलू चौधरी, अरुण कुमार, पवन कुमार, शशि लाल, हेमराम, अमर कुमार सिन्हा, अनूप कुमार सिन्हा, मुक्तेश्वर प्रसाद, मोहम्मद अख्तर अंसारी, रविकांत चौधरी, राजेश कुमार सिंह सहित जिला स्तर और प्रखंड स्तर के सभी विभागों के सम्मानित पदाधिकारियों ने पूरी लगन से इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons