LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

डीपीआरओ ने किया प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, विभिन्न विभागों के पीआरओ को दिया प्रशिक्षण

  • सरल भाषा में होनी चाहिए प्रेस विज्ञप्ति: रश्मि सिन्हा

गिरिडीह। जिला जनसंपर्क कार्यालय में बुधवार को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला स्तरीय कार्यालय, सभी अनुमंडल कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय के विभिन्न विभागों से आए हुए पीआरओ को प्रेस विज्ञप्ति लिखने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा द्वारा सभी को कई टिप्स भी दिए गए।

पीआरओ को प्रशिक्षण देते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा ने कहा कि प्रेस विज्ञप्ति एक सरकारी आलेख है जो किसी कार्यक्रम, बैठक, पदाधिकारियों के क्षेत्र भ्रमण विभिन्न योजनाओं की शिलान्यास, उद्घाटन आदि कार्यक्रमों से संबंधित जानकारी, निर्णय निर्देश से संबंधित होती है। चूंकि हम सभी आम लोगों से जुड़े हुए हैं। इसलिए प्रेस विज्ञप्ति की भाषा सरल होनी चाहिए ताकि आसानी से लोग विषय वस्तु को समझ सके। प्रेस विज्ञप्ति में सभी जानकारी सटिक और तथ्यात्मक होनी चाहिए। हमें आसान भाषा में प्रेस विज्ञप्ति बनाने का प्रयास करना चाहिए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons