LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

तिसरी के खरखरी पंचायत में लगा आपके अधिकार आपकी सरकार कार्यक्रम के तहत कैम्प

घंटों गायब दिखे पंचायत सेवक, लोगों को हुई परेशानी

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के खरखरी पंचायत के पंचायत भवन के समीप मैदान में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन सीओ असीम बाड़ा के नेतृत्व में की गई। शिविर में विकलांग, विधवा, वृद्धा पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड बनाने व परिवार का नाम जोड़ने आदि कार्याे का निष्पादन हेतु आवेदन सबंधित विभाग के स्टॉल में ग्रामीणों ने जमा की।

शिविर में पेंशन व राशन कार्ड हेतु जरूरतमंद लोगों का आवेदन व फार्म को खरखरी मुखिया रवि राय के द्वारा जांच परख कर सबंधित स्टॉल में भेज रहे थे। दर्जनो महिला व पुरुष ग्रामीण मुखिया से आवेदन व फार्म को दिखाया जा रहा था। मुखिया गंभीरता से ग्रामीणों की समस्या को दूर करते नजर आए, लेकिन पंचायत सेवक की कुर्सी घंटो खाली देखी गई।
पंचायत सेवक के बाबत जेएमएम के वरिष्ठ नेता नारायण यादव ने कहा कि कई महिला हाथ में कागजात लेकर इधर उधर घूम रहे है। पता करने पर जानकारी हुई कि खाना खाने के बहाने वे घंटो से गायब है। कहा कि इस मामले से प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं उपायुक्त को अवगत करायेंगे।

शिविर में सीओ असीम बाडा, बीपीओ राजकुमार हेम्ब्रोम, मुखिया रवि राय, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जमाल उद्दीन, नीरज निराला, ऑपरेटर अमित कुमार, विक्की सिन्हा, प्रमोद सिंह आदि कई कर्मी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons