दिव्यांग बच्चों के उन्मुखी विकास हेतु उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
कोडरमा। झारखंड शिक्षा परियोजना, कोडरमा जिला के द्वारा समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के उन्मुखी विकास हेतु प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शैक्षिक प्रशासक एवं अभिभावकों का पांच दिवसीय (02 से 06 मार्च 2021 तक) उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा में किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगता सम्बंधित विषय दिव्यांग छात्रों का विद्यालय में नामांकन एवं ठहराव, दिव्यांगता के कारण, उपाय, सुविधाएं सहायक उपकरण, एक्ट इत्यादि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा प्रशिक्षक बजरंगी सिंह, उमेश कुमार यादव रिसोर्स शिक्षक के द्वारा की गयी। जिसमें दिनांक 02 से 03 मार्च 2021 को सतगावां, मरकच्चो, चंदवारा, दिनांक 04 से 05 मार्च 2021 को कोडरमा, जयनगर, डोमचांच प्रखण्ड के शिक्षकों तथा दिनांक 06 मार्च 2021 को अभिभावक एवं शैक्षिक प्रशासक के बीच उन्मुखीकरण पर चर्चा की गयी। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कोडरमा शिव कुमार मलिक ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षित करके उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें भी सामान्य जनों की तरह ही आगे बढ़ाया जा सकता है, बस उन्हें विशेष अवसर देने की आवश्यकता है।
ये थे मौजूद
मौके पर समावेशी शिक्षा प्रभाग प्रभारी श्री क्रांति कुमार चांद, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मरकच्चो सह कोडरमा सहदेव महतो, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जयनगर सह चंदवारा रामसेवक दांगी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सतगावां सह डोमचांच नागेंद्र प्रसाद सिंह, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी बबिता कुमारी, राधा सिंह, जुलिता मिंज, अशोक उपाध्याय, प्रभुदेव यादव, उपेंद्र कुमार, रिसोर्स शिक्षक विकाश यादव, राजू पासवान, सत्यप्रकाश गुप्ता, मुन्ना साह, समाजसेवी लवनीत सिंह एवं सभी प्रखंडों के बीआरपी, सीआरपी, शिक्षक, दिव्यांग बच्चे एवं उनके अभिभावक इत्यादि मौजूद थे।