LatestNewsकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

फिजिकल फिटनेस दुरुस्त करने के लिए सीएससी कंपनी का इलेक्ट्रिल साईकिल पहुंचा गिरिडीह

डीडीसी ने कंपनी के 18 कर्मियों के बीच किया साईकिल का वितरण

गिरिडीहः
युवा पीढ़ी केे फिजिकल फिटनेस और मंहगे ईधन को देखते हुए सीएससी कंपनी का इलेक्ट्रिकल साईकिल बाजार में लांच कर चुका है। सोमवार को ही कंपनी के अधिकारी 18 साईकिल गिरिडीह समाहरणालय पहुंचे। जहां डीडीसी शशिभूषण मेहरा और सीएससी कंपनी के सीईओ शंभू सिंह ने कंपनी के ईस्ट जोन के 18 कर्मियों के बीच ई-साईकिल का वितरण किया। इस दौरान कंपनी के इस खास डिजाईन इलेक्ट्रिकल को खुद डीडीसी मेहरा ने चलाने का लुत्फ उठाया। तो डीडीसी के साथ समाहरणालय के कई कर्मियों ने ई-साईकिल चलाने का मजा लिया। इस दौरान साईकिल चलाने वाले अधिकारी और कर्मियों ने भी माना कि सीएससी कंपनी का यह साईकिल युवा पीढ़ी के फिजिकल फिटनेस के महत्पूर्ण हो सकता है। यही नही इस ई-साईकिल के सहारे युवा पीढ़ी के साथ महिलाएं, युवतियां 55 प्लस उम्र के व्यक्ति भी खुद को चुस्त रख सकती है। इधर कंपनी के सीईओ शंभू सिंह ने बताया कि कंपनी ने साईकिल की कीमत 25 से 35 हजार तक रखा है। क्योंकि साईकिल के 21 माॅडल बाजार में कंपनी लांच कर चुकी है। फिलहाल सोमवार को कंपनी ने लेटेस्ट माॅडल को कंपनी के 18 कर्मियों के बीच वितरण किया। कंपनी ने ईस्ट जोन के जिन 18 कर्मियों के बीच साईकिल उपलब्ध कराएं। उनका कार्य ग्रामीण इलाकों में कैंप लगाना है। वैसे इस साईकिल का फायदा ग्रामीण क्षेत्र के लघु उद्यमी भी उठा सकते है।


सीईओ ने इस दौरान कंपनी के साईकिल में डिजाईन किए गए विशेषता को लेकर बताया कि इसमें ईधन का इस्तेमाल नहीं होता। साईकिल बैट्री लगी हुई है। जिसमें 2 घंटे चार्ज करने के बाद साईकिल 46 से 65 किमी तक चल सकती है। बैट्री खत्म होने पर साईकिल में मौजूद पैंडिल का सहारा लिया जा सकता है। इधर ई-साईकिल वितरण के दौरान कंपनी के मुख्य प्रबंधक रमेश कुमार के अलावे पप्पू कुमार, सतीश कुमारऔर कलीम अंसारी समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons