LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बाईक टपाने वाले तीन अपराधियों को दबोचने में नगर पुलिस को मिली सफलता

छः बाईक बरामद, प्रेसवार्ता कर नगर थाना पुलिस ने दी जानकारी

गिरिडीह। शहर से लगातार हो रहे बाईक चोरी की घटना को रोकने में नाकाम साबित गिरिडीह पुलिस को आखिरकार अपराधियों को दबोचने में सफलता मिल ही गई। पुलिस ने छः बाईक के साथ तीन अपराधियों को दबोचने में सफलता मिली है। गुरुवार को नगर थाना में प्रेसवार्ता कर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी और एसआई राजीव सिंह ने गिरफ्तार अपराधियों की पूरी जानकारी से अवगत कराया। गिरफ्तार अपराधियों की जानकारी देते हुए बताया कि देवघर के मरगोमुंडा निवासी समद अंसारी, जामताड़ा जिला के नारायणपुर थाना निवासी हातिम मियां और करमाटांड़ थाना के छायाटांड़ निवासी बकरीद मिंया पेशेवर बाईक चोर गिरोह के अपराधी है। बताया कि गिरफ्तार समद असंारी के निशानदेही पर हातिम और बकरीद रैकी करते थे और रैकी की रिपोर्ट समद को दिया करते थे। इसके बाद प्लानिंग के तहत समद शहर के तय स्थानों से बाईक चोरी कर फरार होता था।

बिहार के जमुई जिले से है अपराधियों को कनेक्शन

तीनों अपराधियों का अपराधिक इतिहास लंबा है। प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि तीनों का कनेक्शन बिहार के जमुई जिला के अलावे जामताड़ा और देवघर से है। क्योंकि तीनों अपराधियों का सरगना जमुई का समद असंारी है। जो देवघर जेल में डकैती के कांड में बंद है। फिलहाल जिस समद अंसारी को नगर थाना पुलिस ने मरगोमुंडा से गिरफ्तार किया है। वह जमुई के सरगना के समद के मिले-जुले नाम का फायदा उठाकर गिरोह का संचालन कर रहा था। प्रेसवार्ता के दौरान थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार समद के खिलाफ गिरिडीह नगर थाना में बाईक चोरी के छः केस दर्ज है। जिसमें 119/18, 127/18, 163/18, 174/18, 194/18 और 212/18 शामिल है। थाना में दर्ज सभी मामलों में समद असंारी फरार चल रहा था। जबकि हातिम असंारी के खिलाफ भी एक धनबाद के टुंडी में तो छः और जामताड़ा में दर्ज है। लिहाजा, पुलिस तीनों अपराधियों को अब रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगी। और इनके गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास करेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons