LatestNewsकोडरमाझारखण्डराज्य

मायूमं ने पॉलिथीन को लेकर चलाया जागरूकता अभियान, बांटे कपड़े के थैले

  • पॉलीथिन प्लास्टिक को छोड़िए पुराने थैले वाली आदत से नाता जोड़िए: जिप अध्यक्ष

कोडरमा। मारवाड़ी युवा मंच झुमरी तिलैया शाखा ने गुरुवार को पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए लोगों के बीच कपड़े के थैले का वितरण किया। मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष रामधन यादव उपस्थित हुए। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष आयुष पोद्दार और सचिव पीयूष शहर ने प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।

मौके पर जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि पॉलिथीन पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है वहीं आम आवाम जो इसका उपयोग करते हैं उनके लिए भी खतरनाक है। साथ ही मवेशियों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। नदी तालाब के साथ-साथ नाले भी जाम हो जाते हैं। प्रत्येक मनुष्य को पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का संकल्प लेना चाहिए और आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ अच्छा करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन प्लास्टिक को छोड़िए पुराने थैले वाली आदत से नाता जोड़ लीजिए। जिप अध्यक्ष ने कहा कि दुकानदारों को पर्यावरण संतुलन के लिए इसका त्याग करने पर बल दिया साथ ही शादी विवाह पॉलिथीन और थर्माकोल का उपयोग नहीं करने का संकल्प लेने की जरूरत है। डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पॉलीथिन का उपयोग निराधार है।

मंच के अध्यक्ष आयुष पोद्दार व सचिव पीयूष सहल ने कहा कि हर कोई पॉलीथिन का उपयोग करता है तो हम क्यों नहीं करें ऐसी सोच गलत है समाज में एक आध ऐसे भी इंसान आदर्श होते हैं जो प्लास्टिक का उपयोग नहीं करते हैं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करते हैं जल जंगल और जमीन बचाने के लिए पॉलीथिन का प्रयोग पूरी तरह से बंद होना चाहिए और सरकार के निर्देशों का पालन किया जाना चाहिए। शहर के स्टेशन रोड हटिया रोड झंडा चौक इलाके में फुटपाथ पर लगने वाले सब्जी एवं ठेलों पर फल से ग्राहकों को थैला देने पर जोर दिये जाने की जरूरत है।

मौके पर मंच के पूर्व अध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व सचिव संजय जैन ठोल्या, संयोजक अरविंद चौधरी, मुरली मोदी, संदीप हिसारिया, अंकित जैन, संजय जैन आदि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons