कोरोना संक्रमण के तिसरी लहर के मद्देनजर सरकार ने जारी किया निर्देश
- झारखंड में प्रवेश के साथ ही होगी कोरोना जांच
- रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व एयरपोर्ट पर बनेंगे स्थायी जांच बूथ बनेंगे
- सभी उपायुक्त को व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिये गये निर्देश
रांची। कोरोना संक्रमण के तिसरी लहर को रोकने के लिए झारखंड सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में सरकार ने झारखंड में प्रवेश करने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच कराना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए सरकार की ओर से राज्य के सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के लिए स्थायी रैपिड एंटीजन टेस्ट जांच बूथ बनाए जाएंगे। जहां प्रतिदिन 24 घंटे जांच की व्यवस्था की जाएगी।
इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि राज्य के सभी जिले के उपायुक्त को शीध्र ही यह व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया गया है। कहा कि इसमें किसी भी सूरत में यह खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए। गंभीरता के साथ यहां प्रवेश करने वाले लोगों की जांच सुनिश्चि की जाये। कहा कि कोविड की सतत व सघन जांच के माध्यम से संभावित तीसरी लहर पर नियंत्रण संभव है।
बताया गया कि सभी जगहों पर 247 मॉडल पर लगातार जांच के लिए 8-8 घंटे की शिफ्ट में जांच टीमों को प्रतिनियुक्त करते हुए सभी आने वाले यात्रियों की कोविड जांच सुनिश्चित की जाएगी। सैंपल कलेक्शन टीम को सहयोग के लिए पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी।