LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह के बेंगाबाद में एक साल तक महिला का किया यौन शोषण, मामला थाना पहुंचने के बाद आरोपी ने किया जान से मारने का प्रयास

गिरिडीहः
गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव की महिला के साथ दुष्कर्म कर आरोपी द्वारा हत्या का प्रयास करने का मामला शनिवार को सामने आया। पीड़िता का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है। जबकि पीड़िता के पति जैनूल अंसारी ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर आरोपी अभिषेक साव के खिलाफ कार्रवाई का मांग किया है। बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी पिछले दो दिनों से पीड़िता को जबरन अपने कब्जे में कर रखा था। शनिवार को आरोपी अभिषेक ने पीड़िता को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मधवा गांव के समीप जबरन कुछ पीलाया। जिसे पीड़िता की हालत गंभीर हो गई। इसके बाद भी पीड़िता किसी तरह अपने गांव के समीप पहुंच कर बेहोश हो गई। तो रिश्तेदारों उसे बचाने के लिए दौड़े, और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। इधर अस्पताल में इलाजरत पीड़िता को देखने कांग्रेस नेता नेसाब अहमद भी पहुंचे। आरोपी ने पीड़िता को जहर में क्या पीलाया। यह तो फिलहाल स्पस्ट नहीं हो पाया है। लेकिन पीड़िता के रिश्तेदार के पास एक शीशी भी मौजूद थी। रिश्तेदार ने पीड़िता को शीशी दिखाते हुए जबरन जहर मिलाकर पीलाने का आरोप लगाया। वैसे पीड़िता के पति द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर बेंगाबाद पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है। यह स्पस्ट नहीं हुआ है क्योंकि कई बार काॅल करने के बाद भी बेंगाबाद थाना प्रभारी द्वारा काॅल रिसीव नहीं किया गया। जानकारी के अनुसार आरोपी अभिषेक साव द्वारा पीड़िता के साथ दो बार दुष्कर्म किए जाने की बात सामने आई है।
इधर थाना को दिए आवेदन में पीड़िता के पति ने गांव के ही अभिषेक साव पर आरोप लगाते हुए पिछले एक साल से अभिषेक साव उनकी पत्नी के साथ यौन शोषण कर रहा है। इसी क्रम में बीतें 10 जून को अभिषेक को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालात में देखने के बाद जब पीड़िता के पति हल्ला किया। तो अभिषेक साव वहां से भागने में सफल रहा। इस दौरान जैनूल ने जब पत्नी से दबाव डालकर पूछा। तो पीड़िता ने बताया कि अभिषेक साव करीब एक साल से उसका यौन शोषण कर रहा है। पीड़िता ने पति को यह भी बताई कि यौन शोषण की बात किसी को बताने पर जान से मारने तक की धमकी भी दिया था। जिसके कारण वह परिवार में किसी को नहीं बताई। पत्नी द्वारा पूरा मामला बताने के बाद जैनूल ने शुक्रवार को बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया। संभवत, इसकी जानकारी मिलने के बाद आरोपी ने पीड़िता को दो दिनों तक जबरन कब्जे में रखा। वहीं तीसरे दिन शनिवार को उसे जबरन पीला कर मधवा गांव छोड़कर फरार हो गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons