चलती बाइक में पति के साथ बैठी पत्नी के गिरने से हुई मौत
- पत्नि की बाइक से गिरने की नही लगी भनक
गिरिडीह। बगोदर थाना क्षेत्र के गुरुवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गईं। मृतका 50 वर्षीय लोचनि देवी गुरुवार को अपने पति के साथ बाइक से हजारीबाग के बरही से बगोदर आ रही थी। इसी क्रम में बगोदर के पास ही वह बाइक से नीचे गिर गई। इस दौरान हैरानी की बात यह रही की पति के साथ बाइक में होने के बाद भी उसके गिरने की भनक पति को नही हुई। कुछ दूर जाने के बाद जब पति ने देखा कि पत्नी है नहीं तो उसने खोजना शुरू किया और वापस लौटा, तो पत्नी को सड़क पर पाया। जहां लोगो की भीड़ जुटी हुई थी।
इस बीच जानाकारी मिलने के बाद बगोदर थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच करने के साथ ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
Please follow and like us: